हाथरस को लेकर स्मृति को कांग्रेस-SP ने घेरा, PM-CM के लिए चुड़ियां देने की कोशिश

हाथरस को लेकर स्मृति को कांग्रेस-SP ने घेरा, PM-CM के लिए चुड़ियां देने की कोशिश

वाराणसी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को हाथरस की घटना के विरोध में शनिवार को कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौराना कई बार पुलिस एवं प्रदर्शनकारियों के बीच नोंकझोंक हुईं।


मंत्री स्मृति केंद्र सरकार के हाल के कृषि सुधारों से संबंधित तीन क़ानूनों को लेकर किसानों से संवाद करने के सिलसिले में यहां पहुंची, तो जिला सर्किट हाउस एवं आयुक्त कार्यालय के पास दोनों विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया। उनमें से कईयों ने उन्हें काले झंडे दिखाये गये।


मंत्री स्मृति ने एक दिवसीय दौरे के दौरान वाराणसी के शहंशापुर स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में आयोजित 'किसान संवाद' के दौराना किसानों को कृषि सुधार कानून की तमाम उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की। इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस के बाहर विरोध कर हीं सपा की महिला कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा आयुक्त सभागर में आयोजित 'किसान संवाद प्रेस वार्ता' में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।



युवक कांग्रेस के कई कार्यकर्ता अचानक ईरानी की कार के आगे आ गये और उनका विरोध किया। कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने हाथरस की एक बेटी की सुरक्षा में नाकामी का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के लिए चुड़ियां देने की कोशिश की।

मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रदर्शन कर रहे सपा की महिला कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। सपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता हाथरस में हुए कथित बलात्कार कांड के दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top