कांग्रेस अध्यक्ष पद के कैंडिडेट का पर्चा खारिज- दौड़ में खड़गे व थरूर

कांग्रेस अध्यक्ष पद के कैंडिडेट का पर्चा खारिज- दौड़ में खड़गे व थरूर

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 20 फार्म जमा किए गए हैं। स्क्रूटनी कमिटी में हस्ताक्षर के मामले को लेकर चार आवेदन रिजेक्ट कर दिए हैं। अध्यक्ष पद के एक दावेदार का पर्चा खारिज होने के बाद अब दो उम्मीदवारों के बीच घमासान होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत आज नामांकन के आखिरी दिन 20 फार्म कमेटी के पास जमा किए गए हैं। केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया है कि चुनाव के लिए गठित की गई स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा हस्ताक्षर के मुद्दे को लेकर 4 फार्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं।

निर्धारित किये गये चुनाव कार्यक्रम के तहत वापसी के लिए अभी 8 अक्टूबर का तक का समय है। इसके बाद चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों की स्थिति पूरी तरह से साफ हो पाएगी।

उन्होंने बताया कि फिलहाल मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर के पर्चे वैध पाये गये है। यदि नामांकन करने वाला कोई उम्मीदवार अपना पर्चा वापस नहीं लेता है तो मतदान कराया जाएगा।

उन्होंने बताया है कि अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाले केएन त्रिपाठी के फार्म को खारिज कर दिया गया है। क्योंकि उनका फार्म निर्धारित किए गए मानदंडों को पूरा नहीं कर रहा था।

epmty
epmty
Top