राज्यसभा में अपने ही MP पर बिगड़े कांग्रेस अध्यक्ष बोले- देश तोड़ने...

राज्यसभा में अपने ही MP पर बिगड़े कांग्रेस अध्यक्ष बोले- देश तोड़ने...

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के भीतर अपने ही सांसद पर बुरी तरह बिगड़ते हुए कहा है कि अगर कोई भी देश तोड़ने की बात करेगा तो कांग्रेस पार्टी उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

शुक्रवार को एक कांग्रेस सांसद द्वारा कथित तौर पर दक्षिणी राज्यों के लिए एक अलग राष्ट्र की मांग उठाएं जाने के मुद्दे को लेकर राज्यसभा में हुए हंगामे में सत्ता पक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद के इस बयान को देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता पर हमला करार देते हुए कांग्रेस से स्पष्टीकरण और माफी मांगने की डिमांड उठाई गई।

सदन के नेता पीयूष गोयल की ओर से उठाए गए इस मामले पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी ही पार्टी के सांसद पर बिगडते हुए कहा है कि अगर कोई भी देश को तोड़ने की बात करेगा तो कांग्रेस पार्टी कतई उसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि चाहे तो यह मामला विशेषाधिकार हनन समिति के पास भेजा जा सकता है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन की कार्यवाही आरंभ होने के बाद आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाते हुए पीयूष गोयल को बोलने का मौका दिया।

सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस शासित राज्य के एक डिप्टी चीफ मिनिस्टर के भाई ने बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं आपत्तिजनक वक्तव्य दिया है जो कांग्रेस का सांसद भी है।

epmty
epmty
Top