पुलिस के लाठीचार्ज में चली गई कांग्रेस नेता की आंख की रोशनी-लगे 20 टांके

पुलिस के लाठीचार्ज में चली गई कांग्रेस नेता की आंख की रोशनी-लगे 20 टांके

नई दिल्ली। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की चपेट में आए कांग्रेस के एक नेता की आंख की रोशनी चली गई है। पार्टी की ओर से कांग्रेस नेता की आंख के इलाज पर होने वाले खर्च को वहन करने का ऐलान किया गया है।

केरल में जनपद इडुक्की के कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीपी मैथ्यू के ऊपर कथित रूप से किए गए हमले के विरोध में युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित की गई रैली के हिंसक हो जाने और कार्यकर्ताओं के फोर्स से भिड़ जाने के बाद पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज की चपेट में आकर कांग्रेस नेता समद पिछले दिनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की चपेट में आकर घायल हुए कांग्रेस नेता की आंख की रोशनी चली गई है। लाठीचार्ज में घायल होने के बाद कांग्रेस नेता समद को एर्नाकुलम के अंगमल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने भर्ती कर कांग्रेस नेता की पलक और आंख की पुतली में तकरीबन 20 से अधिक टांके लगाए थे।

सोमवार को डॉक्टरों ने कहा है कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि घायल हुए कांग्रेस नेता अब अपनी आंख से फिर एक बार देख सकेंगे। इस बीच विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने घायल कांग्रेस नेता से मुलाकात की और उनका हालचाल जानने के बाद कहा कि पार्टी उनके इलाज का सारा खर्च उठाएगी। उन्होंने आरोप लगाया है कि एयरपोर्ट पर हुए ड्रामे के बाद कांग्रेस के 30 कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला किया गया है। यहां तक कि उत्तरी केरल में महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी हमलावरों द्वारा नहीं बख्शा गया है।

पार्टी के गुंडे और पुलिस टीम ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। राज्य ने इस तरह का दमनकारी शासन पहले कभी नहीं देखा है। सतीशन ने कहा है कि उन्हें भी मौत की धमकी मिली है। लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही शुरू नहीं की गई है।

epmty
epmty
Top