कांग्रेस ने बोम्मई के खिलाफ चलाया 'सीएमअंकल' अभियान

कांग्रेस ने बोम्मई के खिलाफ चलाया सीएमअंकल अभियान

बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से विवेका योजना के तहत कक्षाओं को भगवा रंग में रंगने के बजाय शौचालय बनाने को प्राथमिकता देने का आग्रह करते हुए हैशटैग 'सीएमअंकल' के साथ एक अभियान शुरू किया है।

कांग्रेस ने 'सीएमअंकल' अभियान के तहत विद्यार्थियों की ओर से बोम्मई पर कई सवाल किए हैं। पार्टी ने ट्वीट किया,"कर्नाटक भर में विद्यालयों में बुनियादी ढांचे की कमी है। उनके पास शौचालय नहीं है। इसलिए मुख्यमंत्री चाचा, विद्यालयों को भगवा रंग में रंगने से पहले शौचालय बनाएं, स्वच्छ पेयजल और सुविधाएं उपलब्ध कराएं।"

गौरतलब है कि राज्य सरकार 8,100 कक्षाओं को भगवा रंग में रंग रही है। कांग्रेस ने यह भी तर्क दिया कि सरकार देश में औद्योगिक और वैज्ञानिक क्रांति की वकालत करने वाले स्वामी विवेकानंद के नाम पर कक्षाओं को भगवा रंग में रंग रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे कार्यक्रमों को लागू नहीं कर रहे हैं जो विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रवृत्ति पैदा करें।

कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने कहा,"विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए न अच्छी शिक्षा है और न ही उचित मध्याह्न भोजन है, इसके साथ ही कुपोषित विद्यार्थियों को अंडे देने की योजना को ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है। अंडे वितरित करने के लिए कार्रवाई करें, अंडे खरीदने में भी भ्रष्टाचार को जगह न दें।"

वार्ता

epmty
epmty
Top