कांग्रेस ने इस सांसद से छुड़ाया अपना हाथ- किया पार्टी से निलंबित

कांग्रेस ने इस सांसद से छुड़ाया अपना हाथ- किया पार्टी से निलंबित

नई दिल्ली। पटियाला लोकसभा सीट से सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने निलंबित की गई सांसद के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत की थी।

शुक्रवार को पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने परनीत कौर के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत हाईकमान के सम्मुख की थी।


निलंबित की गई सांसद पर भारतीय जनता पार्टी की मदद करने का आरोप लगा है। शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी तारिक अनवर ने विधिवत नोटिस जारी करते हुए निलंबित की गई सांसद से 3 दिन के भीतर उनका जवाब मांगा है।

उल्लेखनीय कि पिछले वर्ष पंजाब के मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह, उनके बेटे रणइंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर तथा नाती निर्वाण सिंह जब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे तो उसके बाद से ही निलंबित की गई सांसद परनीत कौर पार्टी नेताओं के निशाने पर आ गई थी। पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस से बाहर किया जाना चाहिए।

epmty
epmty
Top