कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज यहां राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से खंडवा लोकसभा और रैगांव विधानसभा उपचुनाव वाले क्षेत्र में भाजपा नेताओं के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

कांग्रेस द्वारा यहां मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे पी धनोपिया के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की और भाजपा के नेता एवं मंत्रियों द्वारा उपचुनाव क्षेत्र खंडवा लोकसभा और रैगांव विधान क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब और नोट बांटने के कृत्य की शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है।

कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा कि प्रदेश में लोकसभा क्षेत्र खंडवा का उपचुनाव 30 अक्टूबर को सम्पन्न होना है तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता प्रभावशील है। खंडवा लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बागली विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के बाहरी नेता बागली विधानसभा क्षेत्र में रूक कर चुनाव प्रचार कर रहे है। ये सभी नेता खंडवा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं है।

वहीं एक अन्य शिकायत में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रैगांव विधानसभा में प्रचार थमने के बाद भी भाजपा नेता-मंत्री अभी भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। आज रैगांव विधानसभा क्षेत्र के सितपुरा पंचायत में सतना से भाजपा सांसद गणेश सिंह अपने गनमैन सहित कई साथियों को लेकर चुनाव प्रचार का कार्य कर रहे है। जबकि वे रैगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं है, इसलिए उनका चुनाव प्रचार बंद होने के पश्चात चुनाव प्रचार के लिए जाना घोर आपत्तिजनक एवं प्रभावशील आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।


वार्ता

epmty
epmty
Top