'हमारे जल भविष्य में निवेशः अवसर और चुनौतियां' पर होगा सम्मेलन

हमारे जल भविष्य में निवेशः अवसर और चुनौतियां पर होगा सम्मेलन
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। कमला नेहरू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय राष्ट्रीय जल मिशन के सहयोग से 9 व 10 मार्च को 'हमारे जल भविष्य में निवेशः अवसर और चुनौतियां' विषय पर दो दिवसीय बहु-विषयक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

यूथ कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. अनिल कुमार ने बताया कि सम्मेलन के द्वारा वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए पानी को बचाने और विश्व को जल संकट से बचाने के लिए समाधान की तलाश की जायेगी। शैक्षणिक प्रवचन में पानी से संबंधित मुद्दों को एकीकृत करना अत्यावश्यक है, ताकि युवाओं को इसकी कई चुनौतियों से अवगत कराया जाए और उन्हें जिम्मेदार तरीके से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। जल संकट के महत्वपूर्ण मुद्दे पर भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top