कम मतदान से चिंतित पीएम ने किया रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग का आह्वान

कम मतदान से चिंतित पीएम ने किया रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग का आह्वान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत पहले चरण में देश की विभिन्न सीटों पर हुए चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहने से चिंतित प्रधानमंत्री ने आज दूसरे चरण के मतदान के लिए रिकॉर्ड तोड़ संख्या में वोटिंग करने का आह्वान किया है।

शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के अंतर्गत देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर सवेरे से मतदान शुरू हो गया है। दूसरे चरण में केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल है जहां से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार दूसरी बार चुनाव मैदान में है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है कि लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वह रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें।

उन्होंने कहा है कि जितना अधिक मतदान होगा उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। प्रधानमंत्री ने युवा वोटर के साथ ही देश की नारी शक्ति से विशेष आग्रह किया है कि वह वोट डालने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आए। क्योंकि आपका वोट आपकी आवाज है।

epmty
epmty
Top