BJP के राम मंदिर के चुनावी होर्डिंग पर रार- चुनाव आयोग से शिकायत

BJP के राम मंदिर के चुनावी होर्डिंग पर रार- चुनाव आयोग से शिकायत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर इंदौर में लगाए गए राम मंदिर के चित्र और नारे वाले चुनावी होर्डिग को लेकर अब हंगामा खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की शिकायत चुनाव आयोग के सम्मुख की है।

शनिवार को मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ इलेक्शन लड़ने के लिए अपने उम्मीदवार उतारने वाली कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से इंदौर समेत राज्य में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ रोज पहले ही राम मंदिर के चित्र और नारे वाले होर्डिंग लगाए गए हैं।


कांग्रेस का आरोप है कि अयोध्या में भगवान राम की जन्म भूमि पर बनाकर तैयार किये जा रहे मंदिर की पहचान को चुनाव प्रचार में भाजपा द्वारा इस्तेमाल किए जाने से आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने ऊपर लगे आचार संहिता के उल्लंघन के इल्जाम को खारिज करते हुए दलील दी है कि वह अपने हर चुनावी घोषणा पत्र में पहले से ही कहती आ रही है कि अयोध्या में श्री राम मंदिर बनना चाहिए।

epmty
epmty
Top