PM की रैली के कारण CM के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली इजाजत

PM की रैली के कारण CM के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली इजाजत

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के कारण मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिल सकी, जिसके चलते सीएम पार्टी नेता राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सके। इस पूरे विवाद को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि राजनीति के कारण उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान की मंजूरी नहीं दी गई। उन्होंने कहा है कि प्रचार के लिए जाने नहीं देना ठीक नहीं है।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे को लेकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की होशियारपुर में रैली आयोजित की गई थी। लेकिन प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कारण पंजाब में नो फ्लाइंग जोन घोषित किए जाने की वजह से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को उड़ने की मंजूरी नहीं दी गई। जिसके चलते वह राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सके। अब इस मामले को लेकर सुनील जाखड़ ने होशियारपुर रैली में मंच से कहा है कि मुख्यमंत्री का यहां आना पहले से निर्धारित था, लेकिन यह अत्यंत शर्मनाक है कि उनके हेलीकॉप्टर को मिली अनुमति रद्द कर दी गई है। अगर चुनाव आयोग इस मामले को लेकर अपना कोई संज्ञान नहीं लेता है तो मैं सिर्फ यही समझूंगा कि चुनाव आयोग केवल एक दिखावा है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब वह पंजाब आए तो उन्हें फिरोजपुर नहीं जाने दिया गया और उनकी जान को खतरा था। आज जब चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने से रोका जा रहा है तो मैं पीएम से अनुरोध करता हूं कि इस पर कुछ प्रकाश डालें।

epmty
epmty
Top