सीएम का फरमान- एडीजी लखीमपुर खीरी पहुंचकर करेंगे जांच

सीएम का फरमान- एडीजी लखीमपुर खीरी पहुंचकर करेंगे जांच

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से लखीमपुर खीरी के निघासन में बुधवार की दोपहर दो सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उनकी हत्या के मामले में एडीजी प्रशांत कुमार को मौके पर पहुंचकर मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। अब एडीजी लखीमपुर खीरी पहुंचकर दो सगी बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके बाद उनकी हत्या के मामले की जांच करेंगे।

बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार लखीमपुर खीरी के निघासन में बुधवार की दोपहर दो सगी बहनों के साथ किए गए सामूहिक दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या के मामले को बेहद सख्ती के साथ ले रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा छह आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार लखीमपुर खीरी पहुंचकर मामले की जांच करेंगे और उसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे। उधर राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी इस मामले की निंदा करते हुए दोषियों को शीघ्र से शीघ्र सख्त से सख्त सजा दिलाने की बात कही है।

epmty
epmty
Top