सीएम की कुर्सी हिली, शिवसेना के 25 एमएलए गायब, पार्टी बोली नो टेंशन

सीएम की कुर्सी हिली, शिवसेना के 25 एमएलए गायब, पार्टी बोली नो टेंशन

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में शिवसेना की हुई हार के बाद अब एमएलसी चुनाव में भी बीजेपी ने पांचवी सीट जीत ली है। इस झटके से उबरने की कोशिश कर रही उद्धव सरकार में अब एक सियासी भूचाल आ गया है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी से नाराज होना बताए जा रहे हैं। इसी बीच खबर मिल रही है कि वह दो दर्जन से अधिक शिवसेना व अन्य विधायकों के साथ गुजरात कूच करते हुए वहां के होटल में ठहरे हुए हैं। अब जिससे उद्धव सरकार की कुर्सी हिलती हुई दिखाई दे रही है। उधर राज्यसभा सांसद संजय रावत ने कहा है कि राज्य के भीतर राजनीति का कोई भूकंप नहीं आएगा।

मंगलवार को महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के ऊपर संकट के बादल मंडरा गए हैं। बताया जा रहा है कि राज्य के कद्दावर मंत्री एकनाथ शिंदे 25 विधायकों के साथ गुजरात में डेरा डालने के लिए चले गए हैं। उनके साथ गए विधायकों में शिवसेना के 15 विधायकों के अलावा निर्दलीय तथा छोटी पार्टियों के 10 विधायक भी साथ होना बताये जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह सोमवार की शाम से ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं। खतरे के बादलों के बीच शिवसेना की ओर से आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

उधर पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र के भीतर कोई भूकंप नहीं आएगा। हालांकि कुछ विधायकों को गुमराह किया गया है। जिनसे फिलहाल संपर्क नहीं हो पा रहा है। संजय रावत ने कहा है कि जो विधायक सूरत पहुंचे हुए हैं उन्हें वापस आने नहीं दिया जा रहा है। सबकी घेराबंदी कर दी गई है, जबकि सूरत गए सभी विधायक वापिस आना चाहते हैं और वह शिवसेना के हर संघर्ष में साथ रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि गुजरात के सूरत स्थित ली मेरिडियन होटल में रुके सभी विधायक आज दोपहर 2.00 बजे होटल से ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

epmty
epmty
Top