CM का बड़ा ऐलान- जून जुलाई में हो सकते हैं पंचायत व नगर निकाय चुनाव

CM का बड़ा ऐलान- जून जुलाई में हो सकते हैं पंचायत व नगर निकाय चुनाव

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित की गई प्रगति रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता के साथ संवाद करते हुए ऐलान किया कि हाईकोर्ट की ओर से हरियाणा में पंचायत चुनाव कराने को मंजूरी दे दी गई है, जिसके चलते जून जुलाई महीने में पंचायत चुनाव करवाए जा सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से रोहतक में आयोजित की गई प्रगति रैली के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से राज्य में पंचायत चुनाव कराने का बड़ा ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों के बीच गहमागहमी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनता के साथ संवाद करते हुए बताया कि हाईकोर्ट की ओर से हरियाणा में पंचायत चुनाव कराने को मंजूरी दे दी गई है, जिसके चलते जून जुलाई महीने में सरकार की ओर से पंचायत चुनाव करवाए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में निकाय चुनाव भी होने हैं। दोनों ही चुनाव के संबंध में अगले सप्ताह तक की स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव के बीच केवल दस दिन का अंतर रहेगा।

उल्लेखनीय है सीएम के ऐलान से पहले हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से बड़ा फैसला सुनाया गया था। बुधवार को हाईकोर्ट ने प्रदेश में पंचायत चुनाव कराने को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद कोर्ट की ओर फैसला सरकार पर छोड़ दिया गया है कि वह इस बात का फैसला करें कि प्रदेश में पंचायत चुनाव कब कराए जा सकते हैं।

epmty
epmty
Top