कल आ रहे हैं CM योगी- मीरापुर उपचुनाव को लेकर सम्मेलन में...

कल आ रहे हैं CM योगी- मीरापुर उपचुनाव को लेकर सम्मेलन में...
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 अगस्त को यहां आयेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मीरापुर स्थित बीआईटी कालेज में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

बिजनौर के रालोद सांसद चंदन चौहान ने बुधवार दोपहर बताया कि उन्होंने लखनऊ में मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान मीरापुर में बड़ी रैली में आने की दावत दी थी लेकिन फिलहाल मुख्यमंत्री चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मीरापुर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में सपा समर्थित रालोद उम्मीदवार चंदन चौहान मीरापुर से विधायक चुने गए थे। जो हालिया लोकसभा चुनाव में बिजनौर से रालोद के टिकट पर भाजपा के समर्थन से सांसद चुने गए। उन्होंने मीरापुर सीट से इस्तीफा दे दिया था जिससे मीरापुर विधानसभा सीट रिक्त घोषित कर दी गई। प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों का उपचुनाव होना है लेकिन अभी चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों की घोषणा नहीं की है।

इस सीट पर चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ रालोद-भाजपा गठबंधन और सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होना है।

भाजपा-रालोद गठबंधन में संभवतः इस सीट पर रालोद चुनाव लड़ेगी और सपा-कांग्रेस गठबंधन में अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह सीट किसके खाते में जाएगी। इस सीट पर सवा लाख के करीब मुस्लिम मतदाता हैं जो निर्णायक रहने वाले हैं इसके अलावा जाट, गुर्जर और सैनी मतदाताओं की बहुलता है। दलित वोटों की संख्या भी काफी है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top