दिल्ली से आया CM को बुलावा- नायब सैनी के सारे कार्यक्रम रद्द

दिल्ली से आया CM को बुलावा- नायब सैनी के सारे कार्यक्रम रद्द

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान का बुलावा आते ही मुख्यमंत्री ने पहले से निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। बीजेपी की लिस्ट से पहले सीएम को दिल्ली से बुलावा आने को लेकर भारी गहमागहमी शुरू हो गई है।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को राजधानी दिल्ली आने को कहा है। हाई कमान का अर्जेंट बुलावा मिलते ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पहले से निर्धारित अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

इस बीच जानकारी मिल रही है कि भारतीय जनता पार्टी में अभी तक उम्मीदवारों के नामों को लेकर अंतिम सहमति नहीं बन पाई है। इसलिए माना जा रहा है की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बड़ी होगी, जिसमें 60 से लेकर 70 उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।

उधर टिकट मिलने को लेकर जब पूर्व गृहमंत्री अनिल विज से पूछा गया कि अगर उनका नाम लिस्ट में नहीं होता है तो वह उसे हालत में क्या करेंगे? इस पर पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने तपाक से कहा है कि मेरा नाम क्यों नहीं होगा? मेरा नाम सबसे पहले होगा।

epmty
epmty
Top