CM ने PM से मुलाकात कर की कृषि बिलों को वापस लेने की मांग

CM ने PM से मुलाकात कर की कृषि बिलों को वापस लेने की मांग

नई दिल्ली। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन का लेकर खास बातचीत की है। इससे पूर्व में उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। उन्होंने अमित शाह से तीनों कृषि बिलों को वापस कराने की मांग की थी।

लंबे टाइम से चल रहे किसान आंदोलन की तरफ इशारा करते हुए सीएम ने कहा है कि इसमें 400 से ज्यादा श्रमिकों व किसानों की जान चली गई है। इनसे देश और राज्य की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विरोधी ताकतें इसका लाभ उठाने का प्रयास कर सकता है। उन्होंने कहा कि लगातार किसान आंदोलन केवल पंजाब की आर्थिक गतिविधियों को ही नहीं बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी प्रभावित कर रहा है। कुछ दिन पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी सीएम ने मुलाकात की थी। उस दौरान उन्होंने काफी लंबे वक्त से चल रहे किसान आंदोलन के आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा हवाला देते हुए गृहमंत्री अमित शाह से तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की अपील की थी।

epmty
epmty
Top