सीएम ने किया 7 नए जिले बनाने का ऐलान- लोगों में चौतरफा खुशी

सीएम ने किया 7 नए जिले बनाने का ऐलान- लोगों में चौतरफा खुशी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए मंत्रियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में 7 नए जिले बनाने का ऐलान किया है। नए जिलों के गठन के बाद अब पश्चिम बंगाल में जनपदों की संख्या 30 पहुंच जाएगी।

सोमवार को आयोजित की गई पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रीमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी बुधवार को कैबिनेट में फेरबदल का फैसला लेते हुए कहा है कि कई मंत्रियों के पद खाली पड़े हैं। वह खुद सभी विभागों का काम सुचारू ढंग से संभाल नहीं सकती है। इसलिए बुधवार को किए जाने वाले मंत्रिमंडल के फेरबदल में 4 से 5 नए चेहरे कैबिनेट में शामिल किए जाएंगे।

उन्होंने बैठक के बाद राज्य में 7 नए जिले बनाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री की ओर से की गई इस घोषणा के बाद अब राज्य में जनपदों की संख्या 30 तक पहुंच जाएगी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले 4 दिनों के भीतर सोमवार को दूसरी बार कैबिनेट बैठक बुलाई है।

पिछले महीने की 28 जुलाई को बुलाई गई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को सरकार से बाहर किए जाने का ऐलान किया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top