मुश्किल में मुख्यमंत्री - गवर्नर ने की एक और CBI जांच की सिफारिश

मुश्किल में मुख्यमंत्री - गवर्नर ने की एक और CBI जांच की सिफारिश
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। पहले नकली दवा और वन विभाग मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश पत्र के बाद अब उप राज्यपाल ने नकली लैब टेस्ट मामले में सीबीआई से जांच करने की सिफारिश की है।

गौरतलब है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल बीके सक्सेना के बीच तल्ख़ माहौल चल रहा है। उप राज्यपाल बीके सक्सेना ने पहले नकली दवा और वन विभाग मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश करके अरविंद केजरीवाल सरकार की टेंशन बढ़ा दी थी।

अब उप राज्यपाल ने फिर से सीबीआई को एक चिट्ठी लिखते हुए दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक में नकली लैब टेस्ट होने का आरोप लगाया है। उप राज्यपाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि नकली लैब टेस्ट के लिए जो मोबाइल नंबर दर्ज कर मरीजों की एंट्री दिखाई जा रही है ,वह पूरी तरह से फर्जी है। उपराज्यपाल की सीबीआई सिफारिश के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार की टेंशन और बढ़ गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top