कृषि कानूनों को लेकर किसानों को गुमराह न करे चन्नी सरकार :अमरिंदर

कृषि कानूनों को लेकर किसानों को गुमराह न करे चन्नी सरकार :अमरिंदर

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी सरकार को कहा है कि उनकी सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव विधानसभा में भाजपा को छोड़कर आम सहमति से पारित कराया था लेकिन राज्यपाल उन पर कुंडली मार कर बैठ गये।

उन्होंनेे अपने मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल के माध्यम से जारी ट्वीट में आज कहा कि लेकिन हमने पारित प्रस्ताव राज्यपाल को भेजे जिन पर वो कुंडली मार कर बैठ गये और उन्हें केन्द्र को नहीं भेजा। अब फिर कृषि कानूनों को रद्द करने के लिये चन्नी सरकार ने विधानसभा का आठ नवंबर को विशेष सत्र बुलाया है लेकिन वो फिर नये कानूनों को लेकर कुंडली मार कर बैठ जायेंगे। इसलिये किसानों को झूठे वादे करके गुमराह न करो।


वार्ता

epmty
epmty
Top