बसपा के ढांचे में बदलाव हुआ शुरू-इन्हें इन्हें मिली यह जिम्मेदारी

बसपा के ढांचे में बदलाव हुआ शुरू-इन्हें इन्हें मिली यह जिम्मेदारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में करारी हार झेलने वाली बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पार्टी के ढांचे में बदलाव करना शुरू कर दिया है। पार्टी मुखिया के निर्देशों के बाद शमसुद्दीन राईन को जोनल प्रभारी बनाया गया है, इनके अलावा कई अन्य नेताओं को भी विभिन्न जिम्मेदारियां पार्टी नेतृत्व की ओर से सौंपी गई है।

शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती की ओर से पार्टी के ढांचे में बदलाव की शुरुआत कर दी गई है उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में महज एक सीट के साथ करारी हार झेलने वाली बसपा मुखिया ने पार्टी को गतिशील बनाने के लिए एक बार फिर से प्रयास शुरू कर दिए हैं। जिसके चलते पार्टी सुप्रीमो मायावती की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप शमसुद्दीन राईन को फिलहाल जोनल प्रभारी बनाया गया है। जिला अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी बबलू ने बताया है कि जोनल प्रभारी बनाए गए शमसुद्दीन राईन कानपुर, लखनऊ, चित्रकूट एवं झांसी मंडल के प्रभारी होंगे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही हुए विधानसभा चुनाव से पहले तक पश्चिमी यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राइन के ऊपर टिकट वितरण को लेकर गंभीर आरोप पार्टी नेताओं की ओर से लगाए गए थे शमसुद्दीन राइन के साथ लालाराम अहिरवार झांसी, बृजेश जाटव जालौन, तथा संघ प्रिय गौतम औरैया को भी लगाया गया है। इनकी नियुक्ति पर पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भारी हर्ष व्यक्त करते हुए पार्टी मुखिया का आभार जताया है।

epmty
epmty
Top