विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे चंद्रशेखर- घोषित किए चार सीटों..

लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की चांदपुर लोकसभा सीट से पार्टी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद की जीत से उत्साहित हुई आजाद समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कई सीटों पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने विधानसभा सीटों को लेकर अपने चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में अगले दिनों होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी की ओर से शुरू की गई तैयारी के अंतर्गत गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट के लिए कपिल आजाद, अमित गुर्जर, तालिब चौधरी और मोहम्मद इकबाल को चुनाव प्रभारी नियुक्त करते हुए पार्टी के प्रचार प्रसार का जिम्मा सौंपा गया है।
मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर अच्छन अंसारी, राजेंद्र सिंह गुर्जर, संजीव सागर, पुष्पेंद्र सिंह राणा तथा बाबू शराफत अली को चुनाव प्रभारी नियुक्त करते हुए पार्टी की ओर से इन्हें इलेक्शन की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर नीटू सिंह, खुर्शीद मंसूरी, राकेश मौर्य एवं दीपक राणा को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह अलीगढ़ जनपद की खैर विधानसभा सीट के लिए रामगोपाल मानव, चौधरी महेंद्र सिंह, विक्की आजाद तथा मोहम्मद फुरकान नूर को आसपा क़ी ओर से चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
आजाद समाज पार्टी की ओर से जिन चार सीटों को लेकर अपने विधानसभा चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, इन सीटों के मौजूदा विधायक हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में सांसद निर्वाचित हो गए हैं। ऐसे में चारों विधानसभा सीटों पर अगले कुछ दिनों के भीतर विधानसभा उपचुनाव होने है।