डिप्टी सीएम के साथ चंदन चौहान एवं ओम कुमार ने किया नामांकन दाखिल

डिप्टी सीएम के साथ चंदन चौहान एवं ओम कुमार ने किया नामांकन दाखिल

बिजनौर। लोक सभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन जनपद की बिजनौर एवं नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशियों ने राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के साथ अपने-अपने नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल किया।

बुधवार को कलेक्ट्रेट में भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर भारी गहमागहमी रही। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे बिजनौर लोकसभा सीट के लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान एवं नगीना सुरक्षित सीट के कैंडिडेट ओम कुमार ने रिटर्निग ऑफिसर के पास पहुंचकर अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किया।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर के साथ भाजपा एवं रालोद प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए जाने को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के चार चौबंद बंदोबस्त किए गए थे।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को मैं उनकी जीत के लिए अग्रिम बधाई देता हूं। क्योंकि इसमें कोई शंका नहीं है कि इस बार उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर भाजपा गठबंधन जीत हासिल कर रहा है। क्योंकि इंडिया गठबंधन ना तो प्रत्याशी ही निर्धारित कर पा रहा है और उसका ताना-बाना पूरी तरह से बिखर गया है।

epmty
epmty
Top