वेलेन्टाईन नहीं, 14 फरवरी को मनाएं बलिदान दिवसः गोपाल

वेलेन्टाईन नहीं, 14 फरवरी को मनाएं बलिदान दिवसः गोपाल

मुजफ्फरनगर। हिन्दू जागरण मंच के मेरठ से आये प्रांत संगठन मंत्री गोपाल ने कहा कि 14 फरवरी को वेलेन्टाईन डे नहीं, वरन पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में बलिदान दिवस मनाएं।

हिन्दू जागरण मंच की बैठक जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार के आवास पर आयोजित की गई, जिसमें मेरठ से आये प्रान्त संगठन मंत्री गोपाल ने संगठन विस्तार को लेकर संवाद किया। उन्होंने जिले में संगठन के विस्तार को लेकर नगरों, खंडों और न्याय पंचायतों पर संगठन के पदाधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने अतिशीघ्र जिला कमैटी की बैठक कर हिन्दू जागरण मंच के सभी आयामों की कमैटी गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे पश्चिम संस्कृति के वेलेंटाइन डे जैसे कार्यक्रम से दूर रहें और 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाएं।

जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार ने कहा कि वेलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता से भरा यह कार्यक्रम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिन्दू जागरण मंच के वीर योद्धा इस कार्यक्रम को रोकने के लिए जारी रहेंगे। बैठक में जिला संयोजक राजेन्द्र धनकर, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पंवार, वैभव यादव एडवोकेट, बंटी चौधरी, राजेश शर्मा, कमलदीप, राजकुमार, सुनील राजोरिया, कार्तिक जोहरी, अमित शर्मा, जोगेंद्र सैनी, आनंद राज वत्स, सुशील, संजय खेड़ा, सूरज पंडित आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top