कांग्रेस के पूर्व एमएलसी पर जानलेवा हमले का मुकदमा

कांग्रेस के पूर्व एमएलसी पर जानलेवा हमले का मुकदमा
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। कांग्रेस के एमएलसी रहे दीपक सिंह के खिलाफ बीजेपी की ओर से जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस कांग्रेस के पूर्व एमएलसी के अलावा भरत सिंह तथा दो अज्ञात के खिलाफ धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही में जुट गई है।

सोमवार को अमेठी थाने में कांग्रेस के एमएलसी रहे दीपक सिंह के अलावा भरत सिंह तथा दो अज्ञात के खिलाफ धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान कांग्रेस के एमएलसी रहे दीपक सिंह और उनके सहयोगियों पर भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने पिटाई करने का आरोप लगाया है।

मारपीट का यह मामला सुल्तान थाना क्षेत्र के थौरी चौराहे पर उस समय हुआ था, जब रविवार की देर शाम कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार करने के लिए गए थे। चुनाव प्रचार के बाद जब कांग्रेस प्रत्याशी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो निकलने लगे तो जब कांग्रेस प्रत्याशी का रोड शो थौरी चौराहे के पास पहुंचा तो वहां भाजपा नेता राजेश्वर प्रताप सिंह और सुनील सेठ समेत अन्य भाजपा कार्य करता मौजूद थे।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रोड शो निकल रहे कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले में शामिल पूर्व एमएलसी दीपक सिंह और भरत सिंह गाड़ी से उतरते ही स्मृति ईरानी मुर्दाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।

इसका विरोध किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सुनील सेठ, अभिषेक और हरिप्रसाद के साथ उनकी कहा सुनी हो गई और मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को चोट आई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top