पूर्व मंत्री द्वारा पोते को पोलिंग बूथ ले जाने का मामला- DEO सस्पेंड

पूर्व मंत्री द्वारा पोते को पोलिंग बूथ ले जाने का मामला- DEO सस्पेंड

हरदा। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत सेक्टर अधिकारी बनाए गए जिला शिक्षा अधिकारी को पूर्व मंत्री द्वारा पोलिंग बूथ तक नाबालिग पोते को ले जाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। चुनाव आयोग के निर्देश पर कमिश्नर की ओर से डीईओ के खिलाफ की गई निलंबन की इस कार्यवाही से चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले अफसरों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल इसी महीने की 7 मई को लोकसभा चुनाव के अंतर्गत हरदा जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए बोलिंग बूथ पर वोट डाले गए थे।

वोटिंग के दौरान राज्य सरकार में मंत्री रहे कमल पटेल अपने नाबालिग पोते को पोलिंग बूथ पर ले गए थे और उसके साथ भीतर जाकर उन्होंने मतदान किया था। नाबालिग को पोलिंग बूथ के भीतर ले जाकर मतदान करने के मामले का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ए आर ओ कुमार सानू देवडिया की रिपोर्ट पर पूर्व मंत्री समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

कलेक्टर आदित्य सिंह ने मामला संज्ञान में आने के बाद नर्मदा पुरम संभाग के कमिश्नर को सेक्टर अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए चिट्ठी लिखी थी।

कमिश्नर ने शुक्रवार की देर रात सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। इस मामले में मतदान केंद्र की पीठासीन अधिकारी शर्मिला पाटिल को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

Next Story
epmty
epmty
Top