सीओ से लाठी छीनने वाले सपा विधायक समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सीओ से लाठी छीनने वाले सपा विधायक समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए जाते समय रोके जाने के दौरान सीओ से लाठी छीनकर हाथापाई करने वाले सपा विधायक समेत कई अन्य नेताओं के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा किया गया है। पुलिस हुड़दंग मचाने वाले सपा नेताओं को चिन्हित करने में लगी हुई है। उधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी का गुंडागर्दी और अपराध के साथ जन्मजात रिश्ता है।

चंदौली में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जाने से रोकने पर सपा नेताओं की ओर से काफी हुडदंग मचाया गया था। इस मामले में थाना अध्यक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष यादव समेत 152 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपियों को चिन्हित करने में जुट गई है। सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी का गुंडागर्दी और अपराधों से जन्मजात रिश्ता है। ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सरकार की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा है कि कानून के साथ खेलने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। चंदौली में पुलिसकर्मियों तथा डिप्टी एसपी के साथ अभद्रता व हाथापाई करना समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुंडों, अपराधियों व माफियाओं वाला चरित्र उजागर करता है। उल्लेखनीय है कि चंदौली में सपा विधायक एवं पूर्व सांसद समेत अन्य सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रविवार को लाठीचार्ज करते हुए खदेड़ दिया था। काफी देर तक चली तू तू मैं मैं के बाद सपा विधायक की सीओ के साथ हाथापाई भी हो गई थी। दरअसल समाजवादी पार्टी के विधायक कार्यकर्ताओं के साथ रामगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे। इस दौरान पुलिस की ओर से सपाइयों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह मानने के बजाय पुलिस के साथ ही भिड़ गए थे।




epmty
epmty
Top