दरोगा को धमकाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दरोगा को धमकाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिलाध्यक्ष मधु शर्मा एवं दो अन्य के खिलाफ वृन्दावन कोतवाली में सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

स्टैटिक मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिह ने वृन्दावन कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 24 जनवरी को भाजपा की जिला अध्यक्ष मधु शर्मा और उनके साथ आए दो लोगों ने सौ शैया अस्पताल के पास वाहन चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी को अपशब्द कहे तथा सफाई देने पर चुप रहने को भी कहा था।

आरोप है कि जिलाध्यक्ष ने पुलिसकर्मी की वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली थी। इस धमकी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था तथा उसके बाद ही पुलिस ने यह रिपोर्ट दर्ज की है।

वार्ता

epmty
epmty
Top