केन मैनेजर को बनाया बंधक- बंद करा दी गन्ने की तौल- उठाई यह डिमांड

केन मैनेजर को बनाया बंधक- बंद करा दी गन्ने की तौल- उठाई यह डिमांड

मुजफ्फरनगर। उत्तम चीनी मिल खाईखेड़ी में चल रहे तुलाई को काम को बंद कराते हुए गांव के किसानों ने अलग लाइन की मांग को लेकर डीजीएम तथा केन मैनेजर को बंधक बना लिया। धरने पर बैठे किसानों ने जब बंधक बने डीजीएम एवं केन मैनेजर को अपने बीच बैठा लिया तो तोल बंद होने से मिल में गन्ना बोगियों की लाइन लग गई।

रविवार को पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ी में संचालित उत्तम शुगर मिल में इलाके भर के किसान अपना गन्ना लेकर उसकी तोल कराने के लिए पहुंचे थे। खाईखेड़ी के किसान स्थानीय होने की बात कहते हुए मिल के अफसरों से गांव के किसानों की अलग लाइन लगवाते हुए गन्ना तुलाई की मांग कर रहे थे। लेकिन शुगर मिल प्रबंधन की ओर से उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। किसानों का कहना है कि गांव में स्थापित होने के बावजूद चीनी मिल का उन्हें कोई लाभ नहीं है।

शुगर मिल में जब वह गन्ना तुलवाने के लिए आते हैं तो उन्हें घंटों के जाम से जूझना पड़ता है। अलग लाइन की मांग करते हुए किसानों ने कांटो पर चल रही तौल को बंद करा दिया और मौके पर पहुंचे डीजीएम तथा केन मैनेजर को बंधक बनाते हुए अपने बीच धरने पर बैठा लिया। किसानों ने दो टूक चेतावनी दी कि जब तक उनके लिए मिल में अलग से लाइन की व्यवस्था नहीं होगी उस समय तक तौल शुरू नहीं होने दी जाएगी। जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्विवेदी ने बताया है कि जनपद की तितावी चीनी मिल में पहले स्थानीय किसानों के लिए यह व्यवस्था थी जिसे पिछले साल बंद करा दिया गया था। उन्होंने कहा है कि इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है कि स्थानीय किसानों को मिल में अलग से लाइन की व्यवस्था दी जाए।

epmty
epmty
Top