कैबिनेट मंत्री ने योगी सरकार से दिया इस्तीफा- सपा में हुए शामिल

कैबिनेट मंत्री ने योगी सरकार से दिया इस्तीफा- सपा में हुए शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए सभी को चौंका दिया है। कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फिलहाल सरकार के भीतर 4 विभागों का प्रभार संभाल रहे थे। वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है। इसकी जानकारी खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करके दी है ।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पद छोड़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से बाहर हुए स्वामी प्रसाद मौर्य फिलहाल चार विभागों का कामकाज संभाल रहे थे। हालांकि कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार से बाहर हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना त्यागपत्र देने की वजह उजागर नहीं की है, लेकिन पिछले काफी दिनों से माना जा रहा था कि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य योगी आदित्यनाथ सरकार से अपना इस्तीफा दे सकते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है। इसकी जानकारी खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करके दी है ।



epmty
epmty
Top