उपचुनाव: कांग्रेस ने किए कैंडिडेट डिक्लेअर, यूपी में 2 एमपी में 9

उपचुनाव: कांग्रेस ने किए कैंडिडेट डिक्लेअर, यूपी में 2 एमपी में 9

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में नौ और उत्तर प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित की।

कांग्रेस महासचिव एवं केंद्रीय चुनाव समिति प्रभारी मुकुल वासनिक ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उम्मीदवारों के नामों को अपनी मंजूरी दे दी है।

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों में पंकज उपाध्याय(जावरा), अजब कुशवाहा(सुमावली), सतीश सिकरवार(ग्वालियर पूर्व), हरिवल्लभ शुक्ला(पोहरी),कन्हैया राम लोधी(मुंगावली), सुश्री पारूल साहू(सुरखी), उत्तम राज नारायण सिंह(मांधाता), अभिषेक सिंह टिंकू(बदनावर) और राकेश पाटीदार(सुवासरा) शामिल हैं।

कांग्रेस ने हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां को सौर तथा सुश्री आरती वाजपेयी को बांगरमउ से उम्मीदवार घोषित किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top