मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर के हॉस्पिटल पर चलेगा बुलडोजर-फर्जी

मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर के हॉस्पिटल पर चलेगा बुलडोजर-फर्जी
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर के अस्पताल पर लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जल्द ही बुलडोजर चलाया जाएगा। बिल्डर के एफआई हॉस्पिटल का नक्शा फर्जी होना पाया गया है। नक्शे पर जो नंबर दर्ज है, उस नंबर से लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कोई नक्शा ही नहीं जारी किया गया है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी की ओर से माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज के एफ आई अस्पताल का नक्शा फर्जी होना पाया गया है। बिल्डर की ओर से जो नक्शा दिखाया गया है वह लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा की गई जांच में फर्जी निकला है। क्योंकि नक्शे पर जो नंबर दर्ज हुआ है उस नंबर से लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कोई नक्शा ही जारी नहीं किया गया है। नक्शे के फर्जी होने के बाद अब उपाध्यक्ष द्वारा बिल्डर के खिलाफ प्राधिकरण को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम पिछले कई दिनों से राजधानी के एफ आई टावर के कुछ अपार्टमेंट के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही कर रही है। इसी के बगल में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी सिराज के एफ आई अस्पताल की बिल्डिंग बनी हुई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अस्पताल को सील कर दिया था। इसमें सामने की तरफ कई दुकानें एवं कंपलेक्स भी बना हुआ है। जानकारी मिल रही है कि मुख्तार अंसारी के करीबी सिराज के एफ आई हॉस्पिटल के ध्वस्तीकरण के आदेश हो चुके हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के विहित प्राधिकारी ने 5 दिसंबर को ही इसके ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए थे। बिल्डर ने खुद बिल्डिंग तोड़ने के लिए एक महीने का समय मांगा था। 5 जनवरी को 1 महीने की मियाद पूरी होने के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अस्पताल के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।



Next Story
epmty
epmty
Top