सपा नेता के स्कूल पर चला बुलडोजर , 5 करोड़ की संपत्ति कब्ज़ा मुक्त

सपा नेता के स्कूल पर चला बुलडोजर , 5 करोड़ की संपत्ति कब्ज़ा मुक्त

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में प्रयागराज मार्ग पर पकड़ी गांव के पास बंजर जमीन पर कब्जा करके बनाये गये स्कूल पर बुलडोजर की कार्रवाई की गयी। इस जमीन की कीमत करीब पांच करोड़ रूपये बतायी जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में कभी सिकरारा,बक्शा और लाइनबाजार थाना इलाके में अपनी धमक जमाने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख व सपा नेता समरनाथ यादव पर आरोप है कि उन्होने नेशनल हाईवे और गांव की जमीन कब्जा करके राष्ट्रीय बौध्द विहार माध्यमिक विद्यालय नाम से स्कूल बनवाकर शिक्षण कार्य में लगे हुए थे।

शनिवार तीन बजे बक्शा थाना क्षेत्र के पकड़ी ब्लाक चौराहे पर स्थित अमरनाथ राष्ट्रीय बौद्ध विहार माध्यमिक विद्यालय पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल,सीओ सिटी जितेंद्र दुबे,सदर संतप्रसाद उपाध्याय, बक्शा एसओ ओमनारायण सिंह, सिकरारा एसओ विवेक तिवारी व भारी पुलिस बल के साथ पोकलेन लेकर प्रशासन उक्त विद्यालय पर पहुँचे, उक्त विद्यालय काफी दिनों से बंद चल रहा है ,पोकलेन मशीन से स्कूल ढहाया जाने लगा तो राहगीर रुक कर वीडियो बनाने लगे।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने बताया कि उक्त स्कूल बंजर की जमीन पर बनवाया गया था साथ ही हाइवे निर्माण के लिए अतिक्रमण के दायरे में था जिसको लेकर स्कूल गिराए जाने की करवाई की गई। अब इसे खाली कराकर हाईवे के निर्माण कार्य में प्रयोग किया जायेगा तथा उसके पीछे की जमीन को सार्वजनिक उपयोग में लाया जायेगा।

वार्ता

epmty
epmty
Top