बसपा ने सांसद को दिखाया बाहर का रास्ता-किया पार्टी से निष्कासित

बसपा ने सांसद को दिखाया बाहर का रास्ता-किया पार्टी से निष्कासित

श्रावस्ती। बहुजन समाज पार्टी ने अपने सांसद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए श्रावस्ती से सांसद राम शिरोमणि वर्मा को बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील सावंत ने निष्कासन पत्र जारी करते हुए श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाया है।

राम शिरोमणि वर्मा के अलावा अकबरपुर के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी सुरेश कुमार वर्मा को भी बहुजन समाज पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाते हुए कहा गया है कि राम शिरोमणि वर्मा और सुरेश कुमार वर्मा को पार्टी में अनुशासनहीनता अपने तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने की दी गई रिपोर्ट की विभिन्न सूत्रों से छानबीन करने के बाद इन दोनों को बसपा से निष्कासित कर दिया गया है।





Next Story
epmty
epmty
Top