BSP ने जारी की प्रत्याशियों की नई सूची- इन्हें बनाया उम्मीदवार

BSP ने जारी की प्रत्याशियों की नई सूची- इन्हें बनाया उम्मीदवार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में राज्य की सभी 403 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार कर इलेक्शन लड़ लड़ रही बहुजन समाज पार्टी की ओर से आज एक बार फिर से एक नई सूची जारी की गई है। जिसमें विभिन्न सीटों पर उतारे जाने वाले उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।

बुधवार को उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी की ओर से एक बार फिर से अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। जनपद जौनपुर, चंदौली एवं सोनभद्र की आधा दर्जन से अधिक विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का निर्धारण कर उनके नामों का ऐलान किया गया है। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की इस सूची में जनपद जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से शैलेंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। जौनपुर सदर विधानसभा सीट से सलीम खान को बहुजन समाज पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है। इसी जनपद की मडियाहूं विधानसभा सीट से आनंद कुमार दुबे बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। जनपद चंदौली की मुगलसराय विधानसभा सीट पर पार्टी की ओर से इरशाद अहमद उर्फ बबलू चुनाव मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसी जनपद की सकलडीहा विधानसभा सीट से जयश्याम त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। जनपद सोनभद्र की ओबरा सुरक्षित विधानसभा सीट से सुभाष खरवार एवं दूधी विधान सीट से हरिराम चेरो बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए हैं।

epmty
epmty
Top