बोले एक्स सीएम-बीजेपी वापिस ले कृषि कानून-तभी होगी सियासी बातचीत

बोले एक्स सीएम-बीजेपी वापिस ले कृषि कानून-तभी होगी सियासी बातचीत

जालंधर। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने की घोषणा करने की तैयारियां पूरी कर ली है। एक पोस्टर जारी करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन पर दांव खेलते हुए कहा है कि केंद्रीय सरकार पहले काले कृषि कानूनों को वापस ले। उसी के बाद बीजेपी के साथ कोई सियासी बातचीत की जाएगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से जबरिया हटाए गए कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के भीतर की एक्सरसाइज पूरी करने के बाद अब पूरी तरह से मुखर होने लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने पूर्व घोषणा के मुताबिक नई पार्टी के ऐलान की भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार की रात कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक पोस्टर जारी करते हुए फिर से किसान आंदोलन पर निशाना साधते हुए अपना सियासी दांव खेला है। उन्होंने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पहले पिछले दिनों लाये गये काले कृषि सुधार कानूनों को वापस ले। उसी के पश्चात ही बीजेपी के साथ कोई सियासी बातचीत की जाएगी। कैप्टन की ओर से जारी किए गए पोस्टर से यह साफ तौर पर पता चल रहा है कि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। भाजपा भी पंजाब में कांग्रेस को पटखनी देने के लिए इस बाबत फैसला ले सकती है। जिसके चलते कैप्टन के सियासी दांव का असर जल्द ही नजर आ सकता है। सियासी हलकों में यह भी चर्चा दौड़ रही है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह दीपावली पर्व के करीब पंजाब में नई पार्टी के गठन का ऐलान कर सकते हैं।



epmty
epmty
Top