किसान आंदोलन में साथ छोड़ने वाले भाकियू अध्यक्ष के फिर बदले सुर

किसान आंदोलन में साथ छोड़ने वाले भाकियू अध्यक्ष के फिर बदले सुर

हापुड। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की ओर से आयोजित किए गए सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सुर एक बार फिर से बदले हुए दिखाई दिए। पिछले दिनों किसान संगठनों की ओर से चलाये गये आंदोलन के दौरान सरकार की हिमायत में खडे होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसानों की समस्याओं पर चिंता जताते हुए सरकार की ओर से कोई मदद नहीं करने का आरोप लगाया है।

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन भानू गुट की ओर से धौलाना पिलखुवा मार्ग पर आयोजित किए गए सम्मान समारोह में शामिल होने के लिये संगठन के दफ्तर पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कस्बा धौलाना के रहने वाले शिवकुमार राणा को संगठन का प्रदेश महासचिव मनोनीत करते से उन्हें नियुक्ति पत्र दिया और उन्हें बधाई दी। इस मौके पर आयोजित की गई सभा को संबोधित करते हुए भाकियू भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा किआज प्रदेश में किसान परेशान है। गन्ना किसानो के बकाया का भुगतान नहीं हो रहा है। अति वर्षा के चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से किसानों को कोई मदद नहीं मिली है। उन्होने कहा कि यदि सरकार ने किसानों के हित में स्वामीनाथन रिपोर्ट पर किसान आयोग का गठन नहीं किया तो भाकियू आगामी लोकसभा चुनाव में डटकर विरोध करेगी, जिसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि देश का चौथा स्तंभ मीडिया की कवरेज के दौरान हुई दुर्घटना में परिवार को चार करोड़ की मदद दी जाए। दुर्घटना में किसान की मृत्यु होने पर उसके परिवार को एक करोड़, पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर 2 करोड़ रुपये मुआवजा 24 घंटे में दिया जाए। नव मनोनीत महासचिव शिव कुमार राणा को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के परिवार में उनका स्वागत है और उन्हें उम्मीद है वह संगठन और किसानो के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

epmty
epmty
Top