भाजपा का हंगामा जारी, पहले सत्र में मात्र 35 मिनट चली कार्यवाही

भाजपा का हंगामा जारी, पहले सत्र में मात्र 35 मिनट चली कार्यवाही

पटना। बिहार विधानसभा में सोमवार को भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले को लेकर हंगामा जारी रखा, जिसके कारण सभा की कार्यवाही भोजनावकाश से पूर्व मात्र 35 मिनट ही चल सकी और और दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा में पूर्वाह्न 11:00 बजे सभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा कुछ कहने की कोशिश करने लगे तब सभा अध्यक्ष ने उनसे कहा कि अभी प्रश्नकाल का समय है, इसे होने दीजिए। उसके बाद आपको अपनी बात कहने का मौका दिया जाएगा। इसके बाद भाजपा के सदस्य अपनी सीट से ही शोरगुल करने लगे। तब सभाध्यक्ष ने कहा कि आसन की अनुमति के बगैर भाजपा के सदस्य अपनी बात कहने के लिए खड़े हो जाते हैं क्या नेता प्रतिपक्ष इतना कमजोर है कि उन्हें आपके समर्थन की जरूरत पड़ती है। नेता प्रतिपक्ष स्वयं सक्षम है अपनी बात रखने के लिए। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने परंपराओं का हवाला देते हुए उन्हें अपनी बात रखने के लिए मौका देने का सभा अध्यक्ष से आग्रह किया। इसके बाद सभाध्यक्ष ने उन्हें दो मिनट में अपनी बात कहने का समय दिया।

epmty
epmty
Top