दोनों मंत्रियों द्वारा किये गये कार्यों की भाजपा के चौधरी ने की प्रशंसा

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बुधवार को कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।
चरथावल में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने तथा भाजपा सरकार के नौ साल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने आए भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जनता से जो भी वायदे किये थे। उन्हे पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वभर मे भारत का जो सम्मान बढाया है। उससे भारत विश्व गुरू बनने की और अग्रसर है।

उन्होने कहा कि भाजपा ने एक विधान एक निशान को अमली जामा पहनाया गया है। भाजपा सरकार ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक विकास कार्यों को बढावा दिया है तथा विदेश मे भारत का सम्मान बढाया है। यह सम्मान पीएम नरेन्द्र मोदी का ही नही बल्कि देश के 140 करोड लोगों का सम्मान है। पहले कश्मीर में लोग तिरंगा फहराने से डरते थे जबकि आज लाल चौक पर कार्यकर्ता और नेता शान से तिरंगा फहरा रहे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की जीडीपी बढी है। ईग्लैड भी इससे निचले स्तर पर है। पाकिस्तान की आर्थिक कमर भारत ने तोड दी है। आज पाकिस्तान भुखमरी के कगार पर है। आतंकवाद का चुन चुन कर सफाया कराया जा रहा है।
भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान और मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जिले का चहुंमुखी विकास कराया है। पूरे जिले मे सडकों का जाल बिछ गया है। इन दोनों नेताओं के प्रयास से जिले को पांच हाईवे मिले हैं। शीघ्र ही और भी सडकाें का निर्माण कराया जा रहा है। 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को फिर से सत्ता में लाना है। ताकि यह विकास की गंगा अविरल बहती रहे।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि डा.बालियान और कपिलदेव अग्रवाल ने जिले में बहुत विकास कार्य कराये हैं। सडकों का काम शीघ्र हो जाएगा और धन की कोई कमी नही आने दी जाएगी। उन्होने जनता से आहवान किया कि भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करें तथा मुजफ्फरनगर से भाजपा के संसद को जिता कर भेजें ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत किया जा सके।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि वे 2014 में पहली बार सांसद बने और तभी से निरन्तर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहे है। उन्होने जिले को विकास के रूप मे नया रेलवे स्टेशन, रेलवे का विद्युतिकरण तथा कई हाईवो का निर्माण कराकर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया है। उनका प्रयास है कि हर गांव मे सड़कें पक्की हो। जनहित मे विकास कार्यो की कमी नही आने दी जाएगी तथा सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
वार्ता