मोदी सरकार-2 में हरसिमरत कौर ने फिर सम्भाला खाद्य प्रसंस्करण मंत्री का दायित्व

नई दिल्ली। मोदी सरकार-1 में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री रहीं बठिंडा से संसद सदस्य हरसिमरत कौर बादल ने फिर से खाद्य प्रसंस्करण मंत्री का दायित्व सम्भाल लिया हैं। हरसिमरत कौर बादल शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) से सांसद है और वे राजनीतिक पृष्ठभूमि से हैं। पिछली सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पद पर उनके कार्यकाल की सफलता को देखते हुए ही शायद उन्हें फिर से इसी मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। पद भार सम्भालने के बाद उन्होंने कहा कि मेरा विजन नई नौकरियों के सृजन पर है, खासकर ग्रामीण भारत की।
मोदी सरकार-2 में फिर से खाद्य प्रसंस्करण मंत्री का दायित्व सम्भालने वाली हरसिमरत कौर बादल का जन्म दिल्ली में 25 जुलाई, 1966 को मजीठिया परिवार में सत्यजीत और सुखमंजुस मजीठिया के घर हुआ था। हरसिमरत कौर बादल के पिता का नाम सत्यजीत मजीठिया और मां का नाम सुखमंजुस मजीठिया है। बिक्रम सिंह मजीठिया उनके भाई हैं। 52 वर्षीय हरसिमरत कौर बादल पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की बहू हैं। उिनके पति सुखबीर सिंह बादल पंजाब के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं। सुखबीर बादल शिरोमणि अकाली दल के प्रधान भी हैं। हरसिमरत की शादी 21 नवंबर 1991 को हुई। उनका एक बेटा और दो बेटियां हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में उनकी दोनों बेटियों ने पहली बार मतदान किया था। हरसिमरत कौर बादल ने लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल नई दिल्ली से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की। वह एक मैट्रिकुलेट हैं और उन्होंने कपड़ा डिजाइन में डिप्लोमा किया है। हरसिमरत कौर बादल ने एक कंपनी में भी कुछ दिन तक अपनी सेवाएं दी थीं।
बता दें कि पंजाब के बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मोदी सरकार-2 में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली थी। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल मेें भी कैबिनेट मंत्री थीं। हरसिमरत बठिंडा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर सांसद बनी हैं। हरसिमरत ने राजनीति की शुरुआत साल 2009 में की।
शिअद प्रत्याशी के रूप में हरसिमरत कौर ने पहली बार 2009 में कैप्टन अमरिंदर सिंह के रणिंदर सिंह को करीब एक लाख 20 हजार मतों से हराकर लोकसभा पहुंची थीं। वह 2014 में अपने देवर मनप्रीत सिंह बादल को बठिंडा संसदीय सीट से कड़े मुकाबले में करीब 19 हजार मतों से पराजित कर संसद पहुंची थीं? जिसके बाद 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार में हरसिमरत कौर बादल को मोदी कैबिनेट में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री बनाया गया था। हरसीमरत कौर बादल ने अपने इस कार्यकाल में बठिंडा में एम्स की स्घ्थापना बड़ी उपलब्धि रही। हरसिमरत कौर बादल को बठिंडा और पंजाब में खाद्य प्रस्संकरण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य का श्रेय दिया जाता है।
पिछली उपलब्धियों की वजह से बठिंडा की जनता ने हरसिमरत कौर बादल के ऊपर एक बार फिर भरोसा जताया। कांग्रेस प्रत्याशी अमरिंदर राजा वड़िंग को 21772 वोटों से हराकर हरसिमरत कौर बादल ने इस बार भी जीत की हैट्रिक लगाई है।
हरसिमरत कौर बादल ने दूसरी बार नरेन्द्र मोदी सरकार में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के तौर पर पद संभालने के बाद कहा कि पंजाब उन चुनिंदा राज्यों में से है जहां पर कांग्रेस ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है।