मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जिलों में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जिलों में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहले मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब जिलों में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की गयी है, जिसके अनुसार वाराणसी में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल, गोरखपुर में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री और राजधानी लखनऊ में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को प्रभारी मंत्री बनाया गया है।



सरकारी सूत्रों के अनुसार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कानपुर नगर और मैनपुरी, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को रायबरेली और आगरा, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक को रामपुर और अम्बेडकर नगर का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है।



इसके साथ ही अयोध्या में पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, बाराबंकी में वन मंत्री दारा सिंह चौहान,, सुल्तानपुर में जयप्रताप सिंह, अमेठी में वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा, सीतापुर में महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह और लखीमपुर खीरी में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया को प्रभारी मंत्री तैनात किया है।


गोंडा में खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और बहराइच में अनिल राजभर को प्रभारी मंत्री नियुक्त किया गया है। प्रभारी मंत्री जिलों में जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के साथ सरकार की योजनाओं के क्रियान्वन की समीक्षा भी करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top