बीजेपी सांसद बोले-भाटपारा में टीएमसी का जय श्री राम के नारे से करेंगे स्वागत

कोलकाता। अर्जुन सिंह ने गुरुवार को कहा, भाटपारा में टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत जय श्री राम के नारों से किया जाएगा। बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है। इलाके में शांति बनी हुई है। अब टीएमसी अपना प्रतिनिधिमंडल भेजकर यह दिखाना चाहती है कि इलाके में आई शांति के लिए वह जिम्मेदार हैं। इसी वजह से टीएमसी बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल के बाद अपना प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जाने वाला है। तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी से जुड़े बताए जा रहे तो अर्जुन सिंह ने गुरुवार को कहा, भाटपारा में टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत जय श्री राम के नारों से किया जाएगा। बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है।समूहों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी और 11 लोग घायल हो गए थे।
इस हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने चिंता जताते हुए कहा था, न केवल भाटपारा बल्कि पूरे राज्य में शांति बनाए रखने की आवश्यकता है।' बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने भाटपारा का दौरा किया था। बीजेपी ने राज्य प्रशासन पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की तरह काम करने का आरोप लगाया था। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने भाटपारा आगजनी घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की। उधर, राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना में शामिल लोगों के खिलाफ उनकी राजनीतिक पहचान का ख्याल किए बिना सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।