मां काली पर TMC सांसद के बयान पर भाजपा हुई लाल- किया यह ऐलान

मां काली पर TMC सांसद के बयान पर भाजपा हुई लाल- किया यह ऐलान

नई दिल्ली। डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के रिलीज किए गए पोस्टर को लेकर जुड़े विवाद के बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद की ओर से दिए गए बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी अब पूरी तरह से हमलावर की मुद्रा में आ गई है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से जहां अपनी सांसद के बयान से पल्ला झाड़ते हुए खुद को अलग कर लिया गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी सांसद के बयान पर लाल होते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के रिलीज हुए पोस्टर को लेकर चौतरफा छिडे विवाद के बीच तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया है। पूरी तरह से हमलावर हुई भारतीय जनता पार्टी ने अब सड़क पर उतरते हुए टीएमसी सांसद के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की ओर से मांग की गई है कि मां काली के पोस्टर को लेकर विवादित बयान देने वाली टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ 2 शिकायतें दर्ज की गई है। इसके अलावा टीएमसी सांसद को निलंबित किए जाने की मांग भी बीजेपी की ओर से जोरदार तरीके से उठाई गई है। भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि अब वह मां काली की प्रतिमा को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरेगी।

दरअसल डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर को लेकर उस समय विवाद शुरू हुआ था जब फिल्म मेकर लीनामेकमलाई की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्टर में मां काली की ड्रेस में दिखाई दे रही एक महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। पोस्टर के जारी होते ही डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लेकर चौतरफा विवाद छिड़ गया है। जगह-जगह मुकदमे दर्ज कराकर फिल्म मेकर के खिलाफ कड़ा एक्शन लिए जाने की मांग उठाई जा रही है।

epmty
epmty
Top