बागी हुए नेताओं को बीजेपी ने दिखाया बाहर का रास्ता- किए 7 सस्पेंड

बागी हुए नेताओं को बीजेपी ने दिखाया बाहर का रास्ता- किए 7 सस्पेंड

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दल की नीतियों के खिलाफ बगावत करते हुए निर्दलीय नामांकन करने वाले 7 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर निर्दलीय नामांकन करने वाले सभी सातों नेता बीजेपी की सदस्यता से सस्पेंड कर दिए गए हैं।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत गुजरात विधानसभा के लिए पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले 7 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने जूनागढ़ जिले में पूर्व विधायक अरविंद लड़ानी, बागोरिया से 6 बार के विधायक मधु श्रीवास्तव के अलावा पांच अन्य नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में इस बार निर्दलीय पर्चा भरने वाले इन सातों नेताओं के बीजेपी द्वारा टिकट काट दिए गए थे। जिसके चलते बगावत करते हुए इन सभी नेताओं ने निर्दलीय नामांकन कर दिया था।

epmty
epmty
Top