J&K विधानसभा चुनाव BJP ने जारी की छठी लिस्ट- 10 कैंडिडेट में 5 मुस्लिम

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक और नई सूची जारी कर दी गई है। इस छठी सूची में डिक्लेअर किए गए 10 कैंडिडेट में पांच मुस्लिम चेहरे हैं।

रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी के इस नई सूची में 10 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं, जिनमें पांच मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है।
भाजपा ने राज्य की कठुआ विधानसभा सीट से डॉ भरत भूषण को अपना उम्मीदवार बनाया है। बिश्नाह सुरक्षित सीट से राजीव भगत को बीजेपी ने टिकट दिया है। बाहु विधानसभा सीट से विक्रम रंधावा उम्मीदवार बनाए गए हैं। मढ सुरक्षित सीट से सुरेंद्र भगत बीजेपी कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
राज्य की करनाह विधानसभा सीट से मोहम्मद इदरीश करनाही, हंदवाड़ा विधानसभा सीट से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावरी विधानसभा सीट से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा विधानसभा सीट से नसीर अहमद लोन, गुरेज सुरक्षित विधानसभा सीट से फकीर मोहम्मद खान, उधमपुर पूर्व विधानसभा सीट से आरएस पठानिया को भाजपा द्वारा उम्मीदवार डिक्लेयर किया गया है।