भाजपा सांसद का निजीकरण पर वार- बोले कहां से मिलेगा युवाओं को रोजगार

भाजपा सांसद का निजीकरण पर वार- बोले कहां से मिलेगा युवाओं को रोजगार

बरेली। पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा है जहां भी जिले में ईमानदार जनप्रतिनिधि होंगे तो वह जनपद भी भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा। लेकिन जब जिले में कोई भी विधायक हर स्थान से अपना कमीशन निर्धारित किये रखेगा तो निश्चित रूप से वहां का प्रशासन भी भ्रष्ट ही होगा। निर्माण कार्य भी घटिया होंगे, जो थोड़े दिन में ही ध्वस्त हो जाएंगे।

बुधवार को मझोला कस्बे में पुलिस चौकी के निकट बंद पड़ी सहकारी चीनी मिल के गेट पर हुई जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि इस समय कोविड-19 महामारी का दौर चल रहा है। सभी लोग अपना और अपने परिवारजनों का बचाव करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से गुरेज करें। भाजपा सांसद ने कहा है कि हर किसी चीज का निजीकरण नहीं होना होना चाहिए। क्योंकि जब हर क्षेत्र में निजी करण अपने पांव पसार लेगा तो देश एवं प्रदेश के युवाओं को रोजगार कहां से मिलेगा। उन्होंने कहा है किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। इस अवसर पर जनसभा में इकट्ठा हुए किसानों एवं मिल कर्मियों ने चीनी मिल को सांसद से चलवाने की मांग की। किसानों व मिलकर्मियों की ओर से शिकायत की गई कि चीनी मिल कॉलोनी में रह रहे परिवारों को बिजली की सुविधा अभी तक बहाल नहीं की गई है। युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल तथा भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष करणवीर सिंह ने सांसद को चीनी मिल चलाने के लिए ज्ञापन भी दिया।



epmty
epmty
Top