BJP सांसद का हमला- मांगी थी नौकरी दिया आटा दाल चने का झुनझुना

BJP सांसद का हमला- मांगी थी नौकरी दिया आटा दाल चने का झुनझुना

पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने अपनी ही सरकार के ऊपर शायराना अंदाज में हमला बोलते हुए कहा है कि तेरी मोहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी थमा दिया आटा दाल चावल और चना।

भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत सांसद ने केंद्र और राज्य सरकार पर शायराना अंदाज में हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के ऊपर चुनाव जीतने के लिए काम करने का आरोप लगाया है। वरुण गांधी ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार युवाओं को स्थाई रोजगार नहीं दे पा रही है। क्योंकि वह चुनाव जीतने के लिए पब्लिक को मुफ्त आटा दाल और चना चावल देकर खुश करना चाहती है।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी का कहना है कि युवाओं को नौकरी ना देकर सरकार 1 लाख करोड रुपए बचाते हुए उसका इस्तेमाल आटा दाल और चावल देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि तेरी मोहब्बत में हो गए फना मांगी थी नौकरी थमा दिया आटा दाल चावल और चना।

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि आम आदमी के लिए इस देश में ना तो लोन उपलब्ध है और ना ही नौकरियां। देश में उद्योगपतियों को आसानी के साथ कई करोड़ रुपए के लोन मिल जाते हैं। परंतु आम आदमी को जरा से लोन के लिए बैंकों के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा है जब तक बैंक में बैठा आदमी टेबल के नीचे से लक्ष्मी के दर्शन नहीं कर लेता है, उस समय तक आम आदमी का काम नहीं होता है। कहने को तो सरकार जीरो टॉलरेंस नीति का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन भ्रष्टाचार के हालात ऐसे हो चले हैं कि पहले जिस काम की कीमत 100 रुपए थी आज वही काम सरकारी दफ्तरों में हजारों रुपए से भी ऊपर वसूली करते हुए पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि रिश्वत देने के बावजूद भी काम होने की कोई गारंटी नहीं है। भाजपा संसद में कहा है कि सरकार देश भर में खाली पड़े पदों पर इसलिए युवाओं की भर्ती नहीं कर रही है क्योंकि सरकार पैसा बचाना चाहती है और उस बचाए हुए पैसे से सरकार मुफ्त में राशन बांट रही है।

epmty
epmty
Top