रसोई गैस के बढ़े दाम को लेकर बीजेपी सांसद ने दिखाए तेवर-कही यह बात

रसोई गैस के बढ़े दाम को लेकर बीजेपी सांसद ने दिखाए तेवर-कही यह बात

नई दिल्ली। देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से आज रसोई गैस की कीमतों में की गई बढ़ोतरी से नाराज हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाते हुए कहा है कि देश इस समय महंगाई की भट्टी में सुलग रहा है और सरकार रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर लोगों को चौतरफा परेशान होने का इंतजाम कर रही है। रसोई गैस के लगातार दाम बढने से गरीब की रसोई एक बार फिर से धुएं से भरने लगी है।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाते हुए देश में बढ़ती महंगाई, एलपीजी के रोजाना बढ़ते दामों एवं बीएसएफ जवानों के रखरखाव तथा सुविधाओं को लेकर आवाज उठाई है। भाजपा सांसद ने खाली पड़े पदों पर युवाओं की भर्ती किए जाने की आवाज भी बुलंद की है।

ट्विटर हैंडल के माध्यम से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि जब देशभर में बेरोजगारी चरम सीमा पर है तो ऐसे में भारतवासी पूरी दुनिया के मुकाबले सबसे महंगी गैस खरीद कर दो वक्त की रोटी बनाने का इंतजाम कर रहे हैं। भाजपा सांसद ने लिखा है कि केवल 4 घंटे की नींद के साथ-साथ 2-2 शिफ्ट की विषम परिस्थितियों में ड्यूटी पर डटे रहने वाले बीएसएफ के जवानों को सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है।

भाजपा सांसद ने लिखा है कि रसोई गैस के कनेक्शन के मूल्यों में बढ़ोतरी के अलावा सिक्योरिटी तथा रेगुलेटर तक की कीमतें सरकार द्वारा बढ़ा दी गई है। जिसका परिणाम यह हो रहा है कि गरीब की रसोई अब एक बार फिर से धुएं से भरने लगी है।

वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि घरेलू गैस सिलेंडर अब 1450 रुपए में मिलेगा।

epmty
epmty
Top