बोले BJP सांसद-महंगाई से बुझे चूल्हे को जलाने को बंद हो MP की पेंशन

बोले BJP सांसद-महंगाई से बुझे चूल्हे को जलाने को बंद हो MP की पेंशन

पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने निरंतर बढ़ते गैस सिलेंडर के दामों पर चिंता जताते हुए कहा है कि निरंतर बढ़ती महंगाई की वजह से उज्जवला योजना के अंतर्गत बुझे चूल्हों को जलाने के लिए सरकार को मुफ्त खोरी की संस्कृति को खत्म करते हुए विधायकों एवं सांसदों को मिलने वाली पेंशन एवं अन्य सभी सुविधाएं तत्काल प्रभाव से खत्म की जानी चाहिए।

बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने लिखा है कि भाजपा नेता सुशील मोदी ने सदन यानी संसद में मुफ्त खोरी की संस्कृति खत्म किए जाने के लिए इस पर चर्चा का प्रस्ताव रखा है। परंतु जनता को मिलने वाली राहत पर अंगुली उठाने से पहले हम विधायकों और सांसदों को अपने गिरेबान में जरूर झांक लेना चाहिए।

उन्होंने लिखा है कि क्यों नहीं मुफ्तखोरी पर चर्चा की शुरुआत सांसदों को मिलने वाली पेंशन समेत अन्य सभी सुविधाएं खत्म करने से हो?

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरूण गांधी विधायकों एवं सांसदों को मिलने वाली पेंशन एवं अन्य सुविधाओं को खत्म किए जाने के इस मुद्दे को पिछले काफी समय से उठाते हुए चले आ रहे हैं।

यहां पर यह भी गौरतलब है कि जबसे वरुण गांधी भारतीय जनता पार्टी के सांसद बने हैं उसी समय से उन्होंने खुद सांसद को मिलने वाला वेतन एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त नहीं की है इसके अलावा वह अन्य सांसदों से भी ऐसा ही करने का अनुरोध लगातार करते रहे हैं।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से घरेलू गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर अपनी चिंता जताई है और कहा कि घरेलू गैस के दाम निरंतर बढते रहने से गरीबों को उज्जवला योजना के तहत मिले चूल्हे ठंडे पड गये है।

epmty
epmty
Top