बेरोजगारी का BJP सांसद ने ढूंढा समाधान- PM की तरह बिन बच्चे रहे श्रीमान

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने देश में फैली बेरोजगारी का समाधान ढूंढते हुए बढ़ती जनसंख्या को इसके लिए दोषी ठहराया है। भाजपा सांसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह बिन बच्चों के रहने की लोगों को सलाह दी है।
खुद दो बेटों आदित्य एवं अमित तथा एक बेटी अदिति यानि तीन बच्चों के बाप बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने देश में फैली बेरोजगारी का समाधान खोज लिया है। बढ़ती जनसंख्या को बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण मानने वाले बीजेपी सांसद ने लोगों को या तो बिन बच्चों के रहने अथवा केवल दो बच्चे पैदा करने की सलाह दी है।
खुद तीन बच्चों के बाप बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में बेरोजगारी दूर करने की दिशा में सबसे बड़ा काम किया है। क्योंकि दोनों के ही बच्चे नहीं है, इसलिए जब बच्चे कम पैदा होंगे तो बेरोजगारी भी अपने आप दूर हो जाएगी।
खुद दो बच्चों के बाप होकर देश से बेरोजगारी दूर करने के लिए दूसरों को केवल दो बच्चे पैदा करने वालों की सलाह देने वाले बीजेपी सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें वह लोगों को या तो बच्चे पैदा नहीं करने अथवा केवल दो बच्चे पैदा करने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं।